हाथ से फिसल गई जीत - अब नहीं विश्व में चॉन्स

March 24, 2015 | 04:35 PM | 74 Views
Kiwis_southafrica_worldcup_semi_final_niharonline

न्यूजीलैंड पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। मंगलवार के दिन वर्ल्ड कप के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रांट इलियट के नाबाद जुझारू अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते 43 ओवरों में 281 रन बनाएं, बाद में डकवर्थ लुइस फॉर्मूला से न्यूजीलैंड को 43 ओवर में 298 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में न्यूजीलैंड ने जोरदार शुरुआत की, ब्रेंडन मैक्कलम ने धुंआधार बैटिंग करते हुऐ 26 गेंदों में 59 रन जड़ दिए। इसके बाद मैक्ल्लम के साथ गपटिल और विलयमसन भी आउट हो गए, लेकिन ग्रांट इलियट और कोरी एंडरसन ने शानदार बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत कर दी। आखिरी ओवरों में जोरदर मुकाबला के सामना करते हुए खराब फील्डिंग का कारण मैच दक्षिण अफ्रीका के हाथ से फिसल गई और हार से क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। अब अगले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय