कंगारूओं का दौड से हैरान...

March 26, 2015 | 11:28 AM | 42 Views
smith_s_century_niharonline

वर्ल्ड कप-2015 के दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करा है ।पहले बैटिंग करते हुए 33 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं।डेविड वॉर्नर 12 रन बनाकर आऊट हो गए। स्टीवेन स्मीत सेंचुरी बनाकर 93 बाल्स में 105 रन बनाने के बाद आऊट हुआ और आरोन फिन्च ने 106 बाल्स में 73 रन बनाया तथा ग्लेन मैक्सवेल मैदान आकर आगे बड रहे है।वॉर्नर का विकेट उमेश यादव को मिला। इस समय क्रीज पर फिंच और स्मिथ हैं क्रिज पर डटे हुये है। टीम इंडिया अब पहले गेंदबाजी करेगी। इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय