द. अफ्रिका को पाकिस्तान साफ करे

March 07, 2015 | 05:19 PM | 61 Views

अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने इडेन पार्क मैदान पर शनिवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मैच में द. अफ्रीका को 29 रनों से हरा दिया। शुरुआती दो हार के बाद पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि द. अफ्रीका को टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।पाकिस्तान ने द. अफ्रीका के सामने डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर 232 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तानी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के आगे शून्य के कुल योग पर पहला विकेट गंवाने वाली द. अफ्रीकी टीम कप्तान अब्राहम डिविलियर्स के साहसिक 77 रनों की पारी के बावजूद 33.3 ओवरो में सभी विकेट गंवाकर 202 रन ही बना सकी।कप्तान के अलावा हाशिम अमला ने 38 और फाफ दू प्लेसिस ने 27 रनों का योगदान दिया। अमला ने 27 गेंदों पर नौ चौके जड़े। प्लेसिस ने 29 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। डिविलियर्स ने 74 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद टीम की रीढ़ बनते हुए 58 गेंदों का सामना कर सात चौके और पांच छक्के लगाए। उनके विकेट पर रहते हुए पाकिस्तान को जीत हाथ से फिसलती नजर आ रही थी।डिविलियर्स ने ज्यां पॉल ड्यूमिनी (12) के साथ 25, डेल स्टेन (16) के साथ 36, केल एबॉट (12) के साथ 34, और मोर्ने मोर्कल (नाबाद 6) के साथ नौवें विकेट के लिए 28 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को जीत की स्थिति में बनाए रखा।डिविलियर्स का विकेट 200 रनों के कुल योग पर गिरते ही द. अफ्रीका की हार तय हो गई और पाकिस्तान अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हो गया। अंतिम विकेट इमरान ताहिर (0) के रूप में 202 के कुल योग पर गिरा।पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज और राहत अली ने तीन-तीन विकेट लिए और डिविलियर्स के रूप में दिन का सबसे अहम विकेट लेने वाले सोहेल खान को एक सफलता मिली। इस मैच में छह कैच लेकर पाकिस्तान के लिए नया रिकार्ड बनाने वाले विकेटकीपर सरफराज अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सरफराज ने 49 रन भी बनाए।पाकिस्तान ने पांच मैच खेलते हुए तीन में जीत हासिल की है और उसके छह अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के पांच मैचों से छह अंक हैं। अंक तालिका में भारत चार जीत के साथ पहले स्थान पर है। द. अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट के कारण अभी भी दूसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान ने तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय