क्या...रोबो की भविष्यवाणी सच होता है!

February 11, 2015 | 04:05 PM | 23 Views
robot_playing_cricket_niharonline

न्यूजीलैंड के एक रोबोट ने भविष्यवाणी की है कि इस बार का आईसीसी विश्व कप 2015 ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, दक्षिण अफ्रीका और भारत जैसी मजबूत टीमें नहीं जीतेंगी। बजाय इनके सबसे कमजोर टीमों में शामिल अफगानिस्तान इस बार चैम्पियन बन कर उभरेगा। अफगानिस्तान को बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है और वह क्रिकेट खेलने वाले देशों में अभी एक नए मेहमान की तरह है।टीम के विश्व चैम्पियन बनने की भविष्यवाणी कैंटरबरी विश्व विद्यालय के छात्र एडुआडरे सैंडोवल द्वारा निर्मित रोबोट ने की। इस रोबोट का नाम इकराम रखा गया है, उसने विशअव कप में हिस्से ले रहे 14 देशों के झंडे को देखऩए के बाद अफगानिस्तान को चुना है।रोबोट का नाम मेक्सिको सीरिया मूल के दाऱअशनिक इकराम अंताकी के नाम पर रखा गया है।शऐंडोविल के अनुसार वह इस रोबोट की भविष्यवाणी की जांच करना चाहते है, उनका कहना है कि पॉल नामक ऑक्टोपस से प्रेरणा मिली जो फीफआ विश्व कप 2010 के दौरान जीतने वाली टीम के बोरे में भविष्यवाणी किया करता था।विश्व कप 14 फऱवरी से शुरू होना है, जहां पहला मुकाबला सह मेजबान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय