शर्मा के कमाल और बंग्लादेश के सामने 303 का लक्ष्य

March 19, 2015 | 03:19 PM | 36 Views
Rohit_Sharma_Ton_Bangladesh_niharonline

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 303 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 302 रन बनाए। उसके लिए रोहित शर्मा ने 137 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सुरेश रैना ने 65, शिखर धवन ने 30 रन बनाए। विराट कोहली (9) और अजिंक्य रहाणे (19) ने निराश किया। धवन और अपना सातवां शतक लगाने वाले रोहित ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। इसके अलावा रैना और रोहित ने चैथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। बांग्लादेश की ओर से तासकीन अहमद ने तीन विकेट लिए। शाकिब अल हसन, रुबेल हुसैन और मशरफे मुर्तजा ने एक-एक सफलता हासिल की।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय