वाह...एक विशाल क्रिकेट बैट कर दिया हैरान !

January 28, 2015 | 11:49 AM | 24 Views

क्रिकेट वर्ल्ड कप को बढ़ावा देने और उसका जश्न मनाने के लिए दुबई में एक विशाल बैट तैयार किया गया है, जो दस मंजिला इमारत के बराबर है और सबसे बड़े बैट के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की दौड़ में है। इस 32 मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े क्रिकेट बैट को एक टीवी नेटवर्क ने तैयार किया है और उसे सोमवार को यहां आईसीसी एकेडमी में प्रदर्शित किया गया। यह बैट आठ से दस मंजिला इमारत के बराबर लंबा है और इसका वजन 950 किलोग्राम है। यह एक सामान्य बैट से लगभग 32 गुना लंबा है। इस बल्ले को समानांतर रखा गया है। बैट को तैयार करने वाले ओएसएन टीवी नेटवर्क के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हमद मलिक ने कहा, हम ऐसा कुछ करना चाहते थे क्रिकेट के प्रति हमारा जुनून दिखाना है और आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2015 की शुरुआत गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल होने के प्रयास के साथ कर रहे हैं। यह बैट मार्च के आखिर तक दुबई में आईसीसी एकेडमी में प्रदर्शित किया जाएगा। वर्ल्ड कप 14 फरवरी से शुरू होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय