भारत की आक्रामक से कौन लेंगे पंगा

March 10, 2015 | 02:47 PM | 55 Views
india_ninth_constructive_victories_niharonline

आईसीसी विश्व कप 2015 में अभी तक हुए मैंचों के लिहाज से ना तो आयरलैंड का स्कोर बहुत बडा था और ना ही टीम इंडिया की फार्म के लिहाज से टारगेट।शिखऱ धवन और रोहित शर्मा के लिये मौका सामने था, जिसे भुनाने में दोनों ने जरा भी देर नहीं की। विश्व कप ग्रुप-बी के अपने मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय ओपनरों ने जबरदस्त शुुरुआत करते हुए जीत का आधार 15 ओवरों में ही तैयार कर दिया था। ओपनिंग बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने जोरदार शुरुआत करते हुए 23 ओवर में ही 174 रनों की साझेदारी की।शिखर धवन ने शानदार सेंचुरी जमाते हुए 100 रनों की पारी खेली। उन्हें स्टुअर्ट थॉमसन ने आउट किया। शिखर की ये वनडे में 8वीं सेंचुरी है। इस दौरान धवन खास तौर पर ज्यादा आक्रामक नजर आए और मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। हालांकि रोहित शर्मा भी 64 रन पर स्टुअर्ट थॉमसन का शिकार बन गए। इसके बाद विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे ने 8 विकेट रहते 37वे ओवर में भारत को जीत दिला दी। कोहली ने 44 और रहाणे ने 33 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही ये भी तय हो गया पूल बी में अब भारत टॉप पर ही रहेगा और क्वार्टर फाइनल में उसकी टक्कर पूल-ए में चौथे नंबर पर रही टीम से होगी. भारत को अपना आखिरी लीग मैच 14 मार्च को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना होगा.

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय