पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान वनडे क्रिकेट से लेंगे संन्‍यास

January 12, 2015 | 04:05 PM | 60 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। मिस्बाह विश्व कप के बाद वनडे के साथ-साथ टी20 क्रिकेट में भी नहीं खेलेंगे। हालांकि वो टेस्ट क्रिकेट में अभी खेलते रहेंगे।एक रिपोर्ट के अनुसार मिस्बाह ने अपने संन्यास की घोषणा के दौरान बताया कि वो इसकी जानकारी पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को सात दिन पहले ही दे चुके थे। उन्होंने इसके बारे में काफी सोचने के बाद फैसला लिया है और वो टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। उनके मुताबिक विश्व कप एक अहम टूर्नामेंट है और वो इसको खेलने के बाद ही संन्यास लेना चाहते हैं। उधर, पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने भी मिस्बाह के फैसले को मानते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे। शहरयार खान ने कहा है कि मिस्बाह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित हुए हैं और ये फैसला मिस्बाह ने खुद लिया है। 2002 में अपना पहला मैच खेलने वाले मिस्बाह ने अब तक 153 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 4669 रन दर्ज हैं। इसमें 37 अर्धशतक शामिल रहे। उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है। ये रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में बिना किसी शतक के सबसे ज्यादा रन बनाने का। उन्हें अपने करियर के दौरान काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय