डिविलियर्स के तूफानी रनों की रफ्तार के आगे इंडीज ने टेके घुटने

February 27, 2015 | 05:41 PM | 52 Views
de villies_win_over_windies_niharonline

विश्व कप इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 409 रनों का लक्ष्य रखा है। कप्तान एबी डीविलियर्स (नाबाद 162 रन) की कप्तानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने 409 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 408 रन बनाए। जवाब में उतरी कैरेबियाई टीम महज 33.1 ओवर में 151 रन पर ही ढेर हो गई। नतीजतन उन्हें 257 रनों से करारी हार मिली जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी हार है, इससे पहले भी वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी वनडे हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही उन्हें मिली थी जब 2004 में उन्हें 209 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, विश्व कप इतिहास में ये जीत संयुक्त तौर पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ भारत के नाम था जिसने 2007 विश्व कप में बरमूडा की टीम को इतने बड़े अंतर (257 रन) से ही मात दी थी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए प्रोटीज टीम की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कोक केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अमला और प्लेसिस ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 127 रन की शतकीय साझेदारी हुई। लेकिन 30वें ओवर में गेल ने प्लेसिस को 62 और अमला को 65 रन पर पवैलियन भेज दिया और इंडीज की वापसी कराई। तीन गेंद में दो विकेट गिरने के बाद कप्तान डिविलियर्स ने रिली रोसोऊ के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को बढ़ाया। दोनों ने केवल 12.3 ओवर में 134 रन जोड़े। रोसोऊ 61 रन बनाकर आंद्रे रसैल की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन डिविलियर्स ने इंडीज गेंदबाजों पर हमला जारी रखा और केवल 52 गेंदों में शतक पूरा कर दिया। डिविलियर्स के हमले की बदौलत प्रोटीज टीम ने अंतिम 47 गेंदों में 128 रन जोड़े और स्कोर 400 के पार हो गया। इस दौरान डिविलियर्स ने पांच छक्के और नौ चौके उड़ाए। डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे तेज शतक और सबसे तेज 150 रन बनाने का कारनामा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरूआत खराब रही और क्रिस गेल केवल तीन रन पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तो इंडीज बल्लेबाज इमरान ताहिर की गेंदों के सामने तू चल मैं आया की तर्ज पर पवैलियन लौटते रहे। ये तो भला हो उनके कप्तान होल्डर का जिन्होंने आठवें नंबर पर उतरकर फिफ्टी जमार्ई। उनकी बदौलत टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया। उनके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ताहिर ने 45 रन देकर पांच विकेट झटके।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय