ट्विटर पर अभिषेक बच्चन के 70 लाख फॉलोवर्स

July 20, 2015 | 03:29 PM | 2 Views
abhishek_bachchan_niharonline

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के ट्विटर पर आज 70 लाख फॉलोअर हो गये। 39 वर्षीय अभिषेक ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शुक्रिया. हमारा परिवार बढ़कर 70 लाख तक पहुंच गया। बहुत सारा प्यार। अभिषेक फिलहाल प्रो कबड्डी लीग में व्यस्त हैं जिसमें वह जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं।उनकी आने वाली फिल्म उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही ‘ऑल इज वेल’ होगी जिसमें असिन, रिषी कपूर और सुप्रिया पाठक भी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म 21 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।ओह माई गॉड  में धार्मिक विश्वासों का मुद्दा उठाने के बाद फिल्मकार उमेश शुक्ला अब ‘ऑल इज वेल’ लेकर आए हैं, जिसकी कहानी एक आधुनिक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन आज के दौर के श्रवण कुमार की भूमिका में हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय