सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।3 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।इसके साथ ही इस फिल्म ने सबसे जल्दी 100 करोड़ की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया।बॉलीवुड के नायक सलमान खान के लिए एक बार फिर ईद शुभ साबित हुआ है।शुक्रवार को प्रदर्शित ‘बजरंगी भाईजान’ ने ईद के दिन बाक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए दूसरे दिन 36.50 करोड़ रुपए कमाए थे और वीकेंड पर उसने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया। फिल्म ने तीन दिनों में लगभग 103 करोड़ रुपए कमा लिये है।कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की काफी तारीफ हो रही है और इसे सलमान की अब तक की सबसे उम्दा फिल्म करार दिया जा रहा है। फिल्म जगत से मिल रही वाहवाही दर्शकों को भी सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही।फिल्म ने शुक्रवार को 27.25 करोड़ रुपये कमाए थे।इस तरह दो दिनों में इसने 63.75 करोड़ रुपए कमाए।फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।सलमान खान फिल्म्स और रॉकलीन वेंकटेश के सहनिर्माण में बनी फिल्म एक ऐसे भारतीय की कहानी है, जो परिवार से बिछड़ी एक मूक-बधिर पाकिस्तानी बच्ची को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाता है और इस दौरान उस बच्ची का खयाल रखता है। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म को न केवल सलमान की ‘बेहतरीन’ अदाकारी के लिए बल्कि इसकी विषयवस्तु के लिए भी सराहा जा रहा है।