मैं दो-तीन साल तक मां नहीं बनना चाहतीःकरीना कपूर

July 20, 2015 | 12:33 PM | 2 Views
kareena_kapoor_niharonline

अभिनेता सैफ अली खान से अक्तूबर 2012 में शादी करने वाली फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर अभी मां नहीं बनना चाहती हैं।करीना दो-तीन साल मां नहीं बनना चाहती हैं।बजरंगी भाईजान की सफलता का आनंद ले रही करीना ने बताया कि इस समय कोई योजना (बच्चे को लेकर) नहीं है और इसे लेकर मैं बहुत स्पष्ट हूं।बेशक, मैं एक दिन मां बनूंगी लेकिन अगले दो तीन सालों में नहीं।इसके बारे में अभी सोचा नहीं है।सैफ के साथ शादी करने के बाद 34 वर्षीय अभिनेत्री सभी तरह की फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं।दोनों ने पांच साल तक प्रेम संबंध रहने के बाद शादी की थी।करीना ने बताया कि शादी होने के बावजूद,व्यवसायिक फिल्मों सहित मैंने अच्छी मनोरंजक फिल्मों का चुनाव किया है।संतुलन बनाने में मुश्किल है।एक अभिनेत्री के रूप में सब कुछ करना महत्वपूर्ण है।रणधीर कपूर और बबीता की बेटी करीना कपूर 15-16 सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि जब वह अपने कैरियर में पीछे मुड़ कर देखती हैं तो वह अपने फिल्मी सफर को लेकर गौरवान्वित महसूस करती हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय