सारे रिकॉड तोड़ बाहुबली पहुंची 300 करोड़ के पार

July 20, 2015 | 11:24 AM | 2 Views
bahubali_breaks_all_records_earn_300_crore_niharonline

एसएस राजमौली की फिल्म बाहुबली दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।60 करोड़ रूपये से पहले दिन शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म ने सिनेमाघरों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।फिल्म ने आमिर खान की फिल्म पीके, शाहरूख खान स्टारर फिल्म हैप्पी न्यू इयर को पीछे छोड़ते हुए नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।दक्षिण पृष्ठभुमि पर आधारित इस फिल्म में सभी कलाकार साउथ के हैं।फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया कि यह सर्वाधिक तेजी से 200 करोड़ रूपए कमाने वाले पहली भारतीय फिल्म बन गई है।इस फिल्म को लेकर दर्शकों में केवल वीकेंड ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी काफी उत्साह है।खबरों की माने तो इस फिल्म की कमाई दुनियाभर में 300 करोड़ रूपए के पार पहुंच गई है।250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 2 सप्ताह में ही फिल्म की सारी कमाई वसूल ली है।माना जा रहा है कि इस फिल्म की कमाई आने वाले समय में भी काफी अच्छी रहेगी।आपको बता दें कि इस फिल्म में राणा दुग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भुमिका में हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय