बजरंगी भाईजान ने तोड़े किक के रिकॉर्ड,पहले दिन कमाए 27करोड़

July 18, 2015 | 05:11 PM | 2 Views
bajrangi_bhaijaan_niharonline

सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है।रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने करीब 27 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई है।इस तरह पहले दिन की कमाई के मामले में बजरंगी भाईजान ने किक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।पिछले साल ईद पर रिलीज हुई किक ने पहले दिन 26.40 करोड़ का बिजनेस किया था।व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का कलेक्शन जारी किया।उन्होंने ट्वीट किया, बजरंगी भाईजान शुक्रवार को 27.25 करोड़ (ईद से पहले)।शानदार।आज के बाद बिजनेस सिर्फ आगे ही बढ़ना चाहिए।किक ने 26.40 करोड़(ईद से पहले)।मिड डे के मुताबिक, कबीर खान निर्देशित इस फिल्म को देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।पहले दिन ही 90-95 फीसदी सिनेमाघर भरे रहे।बॉलीवुड में इस साल सिर्फ दो ही फिल्में 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर पाई हैं।अब सभी की नजरें बजरंगी भाईजान पर टिकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान की यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब को पार कर जाएगी।इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, छोटे-बड़े तमाम शहरों में थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं।कई शहरों में पहले तीन दिन की एडवांस बुकिंग है।सलमान की फिल्म के प्रति क्रेज देखते हुए मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स ने 110-150 रुपए में मिलने वाली टिकटों की कीमत 250-300 रुपए कर दी है।गोल्ड क्लास के टिकट 500 रुपए से बढ़कर 750-900 रुपए कर दिए गए हैं।देश के तमाम बड़े शहरों पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर के थिएटरों में यही स्थिति है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय