बॉलीवुड हस्तियों ने दी ईद की बधाई

July 18, 2015 | 04:04 PM | 2 Views
Shahrukh_Amitabh_Akshay_wish_fans_Eid_Mubarak_niharonline

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरूख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन सहित कई फिल्मी सितारों ने अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर ईद की शुभकामनाएं दी है।बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि इस शुभ अवसर पर अल्लाह आप को हर खुशी और आशीर्वाद दे। फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग बुल्गारिया में कर रहे शाहरूख खान ने ट्वीट किया, चांद मुबारक.। अल्लाह आपको संसार की सारी खुशियां दे और आपको बिना शर्त प्यार करने वाला कोई आपका अपना दे। वहीं अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि सबको ईद मुबारक, इस खास दिन का और व्यंजनों का मजा लें..हमेशा खुश रहें। अजय देवगन ने ईद की मुबारकबाद देते हुए आज ‘बजरंगी भाईजान’ देखने की जानकारी भी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ईद मुबारक..आज बजरंगी भाईजान देख रहा हूं। फिल्म निर्माता फराह खान ने ट्वीट किया, ईद मुबारक..आज थोड़े दयालु रहें..गर्मजोशी से गले मिलें और निश्चित तौर पर आज थोड़ा ज्यादा खाएं। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट किया, ईद मुबारक.. आपका दिन प्यार, शुभकामनाओं और व्यंजनों से भरा हो।वहीं श्रीदेवी ने ट्वीट किया कि ईद मुबारक, यह दिन आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए। सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया, ईद मुबारक दोस्तों।फिल्मकार सुजाय घोष ने ट्वीट किया, सबको ईद मुबारक। सबसे गले मिलें और एक पुरानी बेहतरीन फिल्म ‘तीसरी आंख’ का गीत ‘ ईद के दिन गले मिल ले राजा’ गाएं। अमीषा पटेल ने कहा, दुनिया भर में मेरे सभी प्रशंसकों को ईद मुबारक। फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने ट्वीट किया, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने, प्यार और खुशियां बांटने का समय है. ईद मुबारक..। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय