आमिर खान निभाएंगे किशोर कुमार की भूमिका!

January 02, 2016 | 11:12 AM | 3 Views
Amir-Khan-will-play-Kishore-Kumar-role-in-movie-niharonline

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर लीजेंडरी गायक किशोर का किरदार निभा सकते हैं। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग बसु किशोर कुमार के जीवन पर फिल्म बनाना चाहते थे।अनुराग यह फिल्म रणबीर कपूर को लेकर बनाना चाहते थे।

अनुराग बासु ने इसके लिये किशोर कुमार पर शोध भी किया था।अनुराग बासु इन दिनों रणबीर कपूर को लेकर फिल्म ‘जग्गा जासूस’ भी बना रहे हैं ।इस फिल्म की शूटिंग आधी हो चुकी है ।चर्चा है कि रणबीर कपूर का किशोर कुमार पर बनने वाली फिल्म से मोहभंग हो गया है। रणबीर अब राजकुमार हिरानी की फिल्म में रूचि ले रहे हैं जो संजय दत्त पर फिल्म बना रहे हैं।

चर्चा है कि आमिर अब किशोर कुमार की जीवनी में काम करना चाहते हैं।आमिर इन दिनों फिल्म दंगल में काम कर रहे हैं। दंगल की शूटिंग खत्म होने के बाद आमिर सिल्वर स्क्रीन पर किशोर कुमार की भूमिका निभा सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय