क्या सल्लूभाई को लॉक किया डाइरेक्टर एआर मुरुगदास

September 14, 2015 | 05:58 PM | 2 Views
Salman_with_AR_Murugadoss_next_film.jpg

बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स ऐसे है, जिनके पास खाली समय बिताने का वक्त नही होती, इन लोगों को एक फिल्म खत्म होती ही नहीं दूसरी फिल्म हाजिर होती है, इन लोगों में से एक है सलमान खान, यह खान ने प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान में व्यस्त है, लेकिन कुछ समाचारों के मुताबिक ब्लाकबस्टर डाइरेक्टर ए आर मुरुगदास की अगली फिल्म में सल्लूभाई को लॉक किया गया है, यह डाइरेक्टर ने अमीर खान के साथ गज़नी और अक्षय कुमार की हॉलीडे देखी है, जो सुपरहिट फिल्में थी, सल्लूभाई के साथ फिल्म की खबर सच साबित होती है तो हमे एक्शन से भरपूर एक और फिल्म देखने को मिल सकती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय