इस वर्ष की सबसे बड़ी मिस्ट्री मर्डर केस पूरी दुनिया में चर्चित हो चुकी है, वह है शीन मर्डर केस, अब इस पर फिल्म बनने वाली है, डायरेक्टर कांति शाह ने इस केस पर फिल्म बनाने की तैयारी की है और इस फिल्म का नाम शीना मर्डर केस रखा गया है, इतना ही नहीं इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म में शीना की माँ इंद्राणी का भूमिका भोजपुरी एक्ट्रेस जो एमएमएस कांड जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में नज़र आयी सपना सप्पू निभाएंगी, शिरीष कुंदर ने फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर का कहना है कि इंद्राणी मुखर्जी की प्रमुख भूमिका वाला यह हाईप्रोफाइल मामला किसी फीचर फिल्म की स्क्रिप्ट बन सकती है, हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगा कि मैं इस विषय पर कोई फिल्म बनाने जा रहा हूँ।