‘बिग बॉस-9‘ में शामिल होगी पॉर्न स्टार मिया खलीफा!

September 14, 2015 | 03:59 PM | 2 Views
Mia_Khalifa_niharonline

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-9‘ में पोर्न स्टार मिया खलीफा के शामिल होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस’ के नए सीजन के लिए मिया को अप्रोच किया गया है और वो  इस शो के लिए फाइनल भी हो चुकी हैं। हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। 22 साल की मिया खलीफा की गिनती टॉप रेटेड पोर्न स्टार्स में होती है। मिया का जन्म लेबनान में हुआ था फिलहाल वो मियामी में रहती हैं।

कहा जा रहा है कि यह पॉर्न स्टार भी यहां आने के लिए बेहद उत्साहित है। अभी यह भी तय होना है कि मिआ को शो में शुरू से रखा जाए या फिर सनी लिओनी की तरह वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जाए। सनी ने ‘बिग बॉस 5’ में हिस्सा लिया था। ‘बिग बॉस’ में एंट्री के बाद से सनी के करियर में जबरदस्त बदलाव आया था और वे बॉलीवुड का हिस्सा बन गईं। महेश भट्ट ने उन्हें यहां देखा और बेटी पूजा भट्ट की ‘जिस्म 2’ में उन्हें हीरोइन बना दिया।

सनी लियोन भी बिग बॉस के जरिए हीं फेमस हुई थीं। माना जा रहा है कि मिया खलीफा भी सनी लिओनी के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं और बॉलीवुड का ही लक्ष्य लेकर ही यहां आएंगी। मिया खलीफा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। सलमान खान ही इस शो को नए सीजन में होस्ट करने वाले हैं और यह अक्टूबर में शुरू होना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय