बॉलीवुड की हॉट गर्ल और बेबी डॉल सनी लियोनी अक्सर अपनी फिल्मों और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। सनी लियोन की अदाओं के साथ-साथ उनके फिगर के भी कई दिवाने है। सनी लियोन अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए जमकर एक्सरसाइज करती हैं। लेकिन अब खुद के साथ लोगों को भी फिट रहने की सलाह दे रही हैं इसलिए सनी ने सुडौल काया के लिए अपनी फिटनेस डीवीडी लॉन्च कर दी। इस डीवीडी का टाइटल है ‘सुपर हॉट सनी मॉर्निंग्स‘। इस लॉन्च के साथ सनी ने बॉडी को फिट रखने के लिए कई टिप्स भी दिए।
इसके अलावा 10 सितंबर को ‘सनी सनी‘ वर्कआउट सॉन्ग भी यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया। इस वीडियो में सनी तरह-तरह के पॉज करती हुईं नजर आ रही हैं। सनी का यह हॉट और सेक्सी वीडियो खूब पसंद किया जा रहा।वीडियो में सनी के सुडौल काया को देखा जा सकता है। इस वीडियो सॉन्ग को आवाज दर्शन रावल और रिमी निक ने दी है। वीडियो को टाइम्स म्यूजिक के यू-ट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। अब कहा जा सकता है सनी भी शिल्पा और करीना को टक्कर दे सकती हैं।