‘बेबी बंप‘ के साथ नजर आईं प्रेगनेंट रानी मुखर्जी

September 14, 2015 | 11:20 AM | 3 Views
rani_mukherjee_baby_bump_niharonline

रानी की प्रेगनेंसी की ख़बर पर आखिरकार अब मुहर लग हीं गई। एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के बारे में ख़बर आ रही थी वो प्रेगनेंट है। इस बारे में रानी की भाभी ज्योति ने बताया था कि हां वो प्रेगनेंट हैं और जनवरी में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इन्ही ख़बरों के बीच रानी अब बेबी बंप के साथ नजर आई हैं। उनके एक फैन ने रानी की फोटो बेबी बंप के साथ ली है। हालांकि ये फोटो काफी दूर से ली गई है लेकिन इसमें रानी को देखा जा सकता है। रानी ने लो फलोर ड्रेस पहन रखा है। रानी की ये तस्वीर उनके एक फैन ने ट्विटर पर पोस्ट की है। आपको बता दें कि रानी काफी दिनों से फिल्मों से दूर हैं और कुछ महीने पहले उन्हें एक ऐसे मसाज सेंटर के पास देखा गया था जहां प्रेगनेंट लेडी मसाज कराने जाती हैं। इसके बाद से हीं रानी की प्रेगनेंसी ख़बर आने लगी।

आपको बता दें कि रानी ने बीते साल यानि 2014 में फिल्ममेकर आदित्य चोपडा के साथ इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।रानी मुखर्जी की आदित्य चोपडा से यह पहली शादी है जबकि आदित्य चोप़डा इससे पूर्व पायल खन्ना से विवाह कर चुके थें।आदित्य का 2009 में पायल से तलाक हो गया था।आपको बता दें कि फिल्म मर्दानी के बाद रानी ने किसी फिल्म में काम नहीं किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय