यामी,प्राची सहित कईयों ने रखा टीवी से फिल्मों में कदम

August 31, 2015 | 04:06 PM | 5 Views
tv_actress_niharonline

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें फिल्मों से पहले टीवी से पहचान मिली।टीवी में नाम कमाने के बाद कुछ एक्ट्रेस फिल्मों में किस्मत आजमाने पहुंची।

यामी गौतमःविज्ञापनों में नजर आने के बाद यामी ने 2008 में धारावाहिक चांद के पार चलो से टेलीविजन पर अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की।इसके बाद इन्‍होंने कई फिल्मों में काम किया। इनमें हिंदी के अलावा पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मल्‍यालम और कन्‍नड़ की फिल्में भी शामिल हैं।यामी को बॉलीवुड में फिल्म बिक्‍की डोनर से असली पहचान मिली। इसके बाद इन्‍होंने बॉलीवुड की ही टोटल स्‍यापा, बदलापुर और एक्शन-जैक्‍सन जैसी कई फिल्में की।यामी की फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।

रेणुका शहाणेः शहाणे ने अपने कैरियर की शुरुआत मराठी फिल्म उद्योग से की और उन्होंने कई मराठी फिल्में की हैं। उन्होंने 1991 में एक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक सुरभि में काम किया। सिद्धार्थ काक के साथ वे इस शो में भारत के विभिन्न भागों की संस्कृति और कला का प्रदर्शन किया जाता था।1994 की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपके हैं कौन में अपनी भूमिका के बाद वे लोकप्रिय हो गयीं। इस फिल्म रेणुका के काम की काफी सराहना हुई। इसके बाद शहाणे ने कई फिल्मों में काम किया।


मोना सिंहः सोनी पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक जस्सी जैसी कोई नहीं से मोना सिंह को टीवी की दुनिया में पहचान मिली। मोना ने इस धारावाहिक में चश्मा पहने एक लड़की जस्सी का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक से ही मोना के अभिनय को सराहना मिली। इसके बाद क्या हुआ तेरा वादा में भी मोना ने काम किया।टीवी में काम करने के दौरान मोना को फिल्मों से प्रस्ताव आने लगे। मोना ने आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट में भी काम किया। इस फिल्म में मोना ने करीना कपूर की बहन का किरदार निभाया है।

प्राची देसाईःप्राची भी फिल्मों में आने से वहले टेलीविजन अभिनेत्री रहीं।जीटीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल कसम से में प्राची ने अच्छा काम किया था। इसी सीरियल से प्राची को टीवी में पहचान मिली।टीवी में काम करने के दौरान प्राची को फिल्मों में काम करने का मौका मिला।उन्होंने रॉक ऑन, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई, बोल बच्चन, आय मी और मैं जैसी फ़िल्मों में काम किया जहाँ प्राची को सराहना मिली।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय