बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया है। बिग बी ने सोमवार को जब अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन किया तो उन्हें पता चला कि वे ‘सेक्स साइट्स‘ को फॉलो कर रहे हैं। तब उन्हें आशंका हुई कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद बच्चन ने अपने फैन्स को इसके प्रति अलर्ट किया।बच्चन ने लिखा कि ओह, मेरा ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया है! मेरी फॉलोइंग में सेक्स साइट्स को जोड़ दिया गया है! यह किसने किया है, किसी अन्य के लिए यह सब करो, मुझे इसकी जरूरत नहीं है!
हालांकि लगता है कि अब उन्होंने इन आपत्तिजनक साइट्स को अपने द्वारा फॉलो किए जाने वाले 984 अकाउंट में से निकाल दिया है।72 साल के अमिताभ सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोवर 1 करोड़ से भी ज्यादा है। इसके साथ ही पूरे बॉलीवुड में वे ट्वीटर और फेसबुक पर सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और अपना ब्लॉग भी चलाते हैं। बिग बी ट्विटर पर मई 2010 से हैं।