हनीमून से वापस लौटने के बाद एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ रैम्प पर नजर आए। मुबंई में लैक्मे फैशन वीक के दौरान शाहिद और मीरा एक साथ नजर आए। इस दौरान शाहिद ने मीरा का हाथ थाम रखा था। वैसे तो लैक्मे फैशन वीक में कई बाॅलीवुड हस्तियों ने शिरकत की थी लेकिन सभी की निगाहें शाहिद और मीरा पर टिकी थी। मीरा का हाथ पकड़कर शो देखने आए शाहिद ने मीरा के साथ शो शुरु होने से पहले रेड कारपेट और फिर रैम्प पर खड़े होकर तस्वीरें तो खिंचवाईं।शाहिद-मीरा डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लिए रैम्प पर भी उतरे।
शाहिद ने ब्लैक कलर की शर्ट और वेस्ट कोट पहना हुआ था जबकि मीरा ब्लैक शोल्डरलेस टॉप और व्हाइट कलर की प्रिंटिड हाई वेस्ट पैंट्स में नजर आईं।इस ड्रेस में दोनों ही अच्छे लग रहे थे। इवेंट में एंटर करते ही दोनों ने फोटोग्राफरों को पोज दिए। दोनों हर वक्त एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए।उनके अलावा फैशन वीक के तीसरे दिन श्रिया सरन, दीया मिर्जा, राहुल बोस, अदिति राव हैदरी और अनुराग कश्यप जैसे स्टार्स भी पहुंचे। सूरज पंचोली, फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लिए शो स्टॉपर बने।