बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन अब जल्द हीं कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं। निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल‘ में कैमियो रोल में नजर आयेंगी सनी लियोन। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। सनी लियोन के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। सनी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ-कुछ लोचा है‘ में नजर आईं थी। इससे पहले वो फिल्म ‘एक पहेली लीला‘ में भी नजर आ चुकी हैं।इन फिल्मों से सनी ने काफी सुर्खियां बटोरी।
आपको बता दें कि सनी लियोन हमेशा से किसी बड़ी फिल्म में काम करना चाहती थी। लगता है उनकी ये मुराद अब पूरी होने वाली है। खबरों के अनुसार करण जौहर ने उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया है।सनी लियोन टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस‘ से चर्चा में आई थी। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत ‘जिस्म 2‘से की थी। इस फिल्म में अपने बोल्ड अंदाज से सनी लियोन ने सबको हैरान कर दिया था।
सनी लियोन ने फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2‘ से भी खूब वाहवाही लूटी थी। ‘बिग बॉस‘ में आने बाद सनी को हिंदी फिल्मों में काम करेन का मौका। इसके साथ हीं वो एम टीवी पर आने वाले शो splitsvilla को होस्ट भी कर रही हैं। लेकिन करण की फिल्म में काम करना सनी के लिए सोने पर सुहागा वाली बात होगी।