आलिया सीखाएगी बिग बी को डांस और एक्टिंग!

August 29, 2015 | 01:57 PM | 1 Views
amitabh_alia_niharonline

मेगास्टार अमिताभ बच्चन में कला की कमी नहीं है। चाहे वो एक्टिंग हो या डांसिंग। लेकिन अमिताभ अभी भी डांस और एक्टिंग सीखना चाहते हैं वो आलिया से।जी हां, बिग बी आलिया का स्टूडेंट बनना चाहते हैं। उन्हें आलिया का स्टूडेंट बनना पसंद है। ये हम नहीं बल्कि खुद अमिताभ कह रहे हैं।

दरअसल आलिया ने ट्रवीटर पर ट्रवीट किया कि अगर मौका मिलेगा तो मैं डांस और एक्टिंग की टीचर बनना पसंद करूंगी। आलिया के इस ट्रवीट पर बिग बी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मैं आपका विनम्र छात्र हूं‘। बिग के ट्रवीट प्रतिक्रिया पर फिर से आलिया ने ट्रवीट किया कि ‘व्यक्ति खुद एक संस्था है‘। लेकिन ये खुशी की बात होगी कि अगर आलिया कभी डांस ओर एक्टिंग की टीचर बनेंगी तो बिग बी जैसे लोग आलिया के स्टूडेंट होंगे। फिलहाल आलिया अपनी आने वाली फिल्म शानदार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय