एक्टर रितेश दूशमुख की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। लगभग 3 साल से जेनेलिया बड़े पर्दे से दूर रहीं।एक बार से फिल्मों में वापसी को लेकर जेनेलिया उत्साहित हैं।फिल्म अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।जेनेलिया अंतिम बार 2012 में आयी फिल्म तेरे नाल लव हो गया में अपने पति रितेश देशमुख के साथ नजर आयी थी। जेनेलिया ने ट्विटर पर अपनी शूटिंग के पहले दिन का उत्साह जाहिर किया है।उन्होंने ट्वीट किया कि शूटिंग करने जा रही हूं। उत्साहित हूं। तीन साल के विराम के बाद एक बार फिर उसी दुनिया में लौटना अच्छा लग रहा है। रितेश ने अपनी पत्नी को अभिनय की दुनिया में वापसी पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि यह बहुत अच्छा दिन होने वाला है। तुम इसी के लिए जन्मी हो।आपको बता दें कि जेनेलिया के अभिनय को फिल्मों में काफी सराहा गया है।फिल्मों से ब्रेक लेने से पहले जेनेलिया ने कई फिल्मों में काम किया। एक बार से जेनेलिया फिल्मी दुनिया में कमद रखने को तैयार हैं।