पढिए!क्या है माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का राज

August 12, 2015 | 04:53 PM | 1 Views
Madhuri_Dixit_beauty_secret_niharonline

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित की गिनती आज भी सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में की जाती है।90 के दशक में किसी ने माधुरी को मधुबाला कहा तो किसी ने बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो के नाम से पुकारा।90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित मौजूदा दौर की कामयाब एक्ट्रसेस में से एक हैं।एक दो तीन और धक धक जैसे शानदार गानों के जरिए अपनी अदाओं से माधुरी ने लोगों के दिलों को जीता और आज 25 साल बाद भी माधुरी कैमरे के सामने आकर लोगों को दीवाना बना देने का माद्दा रखती हैं।लेकिन माधुरी की खूबसूरती के पीछे क्या राज है।ये शायद कम लोग हीं जानते होंगे।माधुरी की खूबसूरती का राज है उनका डांस।डांस के जरिये माधुरी खुद को मेंटेंन रखती है।माधुरी को डांस से काफी लगाव है।फिल्मों में माधुरी को एक अभिनेत्री के साथ डांसर के रूप में भी जाना जाता है।माधुरी का मानना है कि अगर अपने शरीर को सुडौल रखना चाहते हैं तो इस के लिए जरूरी है कि नियमित मार्निंग वाक और ऐक्सरसाइज पर ध्यान दें।माधुरी हमेशा हेल्दी डाइट लेती हैं।आपको बता दें कि हिंदुस्तान के मशहूर पेंटर एम एफ हुसैन के लिए माधुरी दीक्षित की खूबसूरती हमेशा ही प्रेरणा देने वाली रही।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय