फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘जज्बा’ से बडे पर्दे पर वापसी हुई है। निर्देशक संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी एक्शन जज्बा फिल्म के प्रदर्शन की तारीख की घोषणा बुधवार को ट्विटर पर एक बयान में की गयी और गुप्ता ने भी अपने ट्विटर खाते से इस समाचार की पुष्टी की और ट्वीट किया कि उल्टी गिनती शुरू होती है। जज्बा 9 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। मुंबई में फिल्माये जा रहे इस फिल्म में इरफान, शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह, अतुल कुलकर्णी, चंदन राय सन्याल और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।कमलेश पांडेय और रोबिन भट्ट ने ‘जज्बा’ की पटकथा लिखी है।निर्माता फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करने के लिये एडी चोटी का जोर लगा रहे है, क्योंकि यह फिल्म को इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पेश करने का इच्छुक है।