4 नवंबर से शुरू होगी अजय देवगन की ‘शिवाय‘ की शूटिंग

November 03, 2015 | 04:43 PM | 1 Views
ajay_devgn_Shivaay_niharonline

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शिवाय‘ की शूटिंग जल्द हीं शुरू हो जाएगी। अजय देवगन 4 नवंबर से अपनी फिल्म ‘शिवाय’ की शूटिंग मसूरी में शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म अजय के डायरेक्शन में ही बनेगी।

पहला शेड्यूल पहाड़ी क्षेत्र मसूरी में पूरा होगा। इस दौरान आसपास के क्षेत्र में भी शूटिंग होंगे।यहां के बाद फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल हैदराबाद, बुल्गारिया में भी किया जाएगा। फिल्म में अजय नए चेहरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस नए चेहरे का नाम है सायशा सहगल जो सायरा बानू की नातिन हैं।

अजय की ये फिल्मवैसे तो फिल्म पिछले साल शुरू होने वाली थी मगर किसी कारणवश यह टल रही थी।
चर्चा थी कि एक्टर देवगन वहां के मौसम को लेकर बहुत ज्यादा खुश नहीं थे। बर्फबारी हो रही थी मगर अच्छी नहीं थी। इस साल फरवरी में देवगन ने बुल्गारिया का प्लान बनाया।यह एक वैकल्पिक शूटिंग स्थल था। मगर इसके बाद वो अपनी रिलीज होने वाली फिल्म में व्यस्त हो गए। इसके चलते यहां भी बात नहीं बन पाई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय