बॉलीवुड के दिग्गज दंपति अमिताभ बच्चन और जया बच्चन एक साथ आभूषण कलेक्शन के विज्ञापन में पर्दे पर नजर आएंगे।दोनों चार साल बाद कल्याण ज्वेलर्स के मुधरा कलेक्शन के विज्ञापन में एक साथ दिखेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने हाल में जया बच्चन को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। अमिताभ ने कहा कि जया के साथ स्क्रीन पर आना हमेशा खास रहा है। मैं उनके साथ कल्याण ज्वेलर्स के और कीमती पलों की उम्मीद कर रहा हूं।
वहीं जया भी अमिताभ के इस विज्ञापन को लेकर खुश हैं। जया ने कहा कि मैं मुधरा कलेक्शन के साथ अपने संबंध शुरू करते हुए काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं। मुझे अमितजी के साथ काफी लंबे समय बाद स्क्रीन पर आने का मौका मिला है।
आपको बता दें कि अमिताभ और जया काफी समय बाद एक साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वहीं बिग बी इससे पहले भी हल्याण ज्वेलर्स के लिए विज्ञापन कर चुके हैं।