क्यूट आलिया शाहरूख खान के साथ करेंगी रोमांस

August 20, 2015 | 04:21 PM | 10 Views
Alia_is_likely_to_romance_SRK_niharonline

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म में उक साथ रोमांस करते दिखेंगे।‘इंग्लिश-विंग्लिश’ फिल्म से चर्चा में आईं निर्देशिका गौरी शिंदे की आने वाली फिल्म में शाहरूख और आलिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के साथ-साथ शाहरुख खान की ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ और ‘होप प्रोडक्शंस’ के अधीन होगा।करण ने ट्वीट किया कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, धर्मा और होप प्रोडक्शंस गर्व के साथ प्रस्तुत कर रहे हैं शाहरुख खान और आलिया भप्त अभिनीत गौरी शिंदे की अगली फिल्म।इससे पहले फिल्मकार आर. बाल्की की पत्नी ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा की थी।उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ साल 2012 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म से अभिनेत्री श्रीदेवी ने कई वर्षों के बाद सिनेजगत में वापसी की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी, जिसके लिए गौरी को काफी सराहना भी मिली।शाहरुख की आलिया के साथ यह पहली फिल्म होगी। इन दोनों कलाकारों को जोड़ी के रूप में देखना काफी दिलचस्प रहेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय