कल रिलीज होगी मांझीःद माउंटेन मैन

August 20, 2015 | 02:29 PM | 6 Views
Manjhi_The_Mountain_Man_niharonline

दशरथ मांझी पर बनी फिल्म मांझीःद माउंटेन मैन कल रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्साह है। ये कहानी है बिहार में गया के रहने वाले दशरथ मांझी की। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी  ने दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है। ये कहानी है प्यार,हिम्मत और जिगर की ।दरअसल गया के गहलौर में रहने वाले मांझी ने पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाया था। वो भी सिर्फ अपने प्यार के लिए।मांझी अपनी पत्नी से काफी प्यार करते थे। पहाड़ से गुजरते हुए वो गिर गईं थी और बुरी तरह से जख्मी हो गई थी।अस्पताल पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो गई थी जिससे उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। मांझी को लगा कि अगर ये पहाड़ को रास्ता बना दिया जाए तो ये दूरी शहर से काफी कम हो जाएगी और उनकी पत्नी की तरह किसी और की मौत नहीं होगी।इसी जुनून मे आकर मांझी ने पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया। लेकिन इस पूरी कहानी में किस तरह की परेशानी होती है ये फिल्म में दिखाया गया है।केजरीवाल ने मांझी की भूमिका निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म काबिले तारीफ है। हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय