कामयाबी का मजा ले रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना के भव बढ़ गए हैं। कंगना अब फिल्मों मे काम करने के लिए पहले से कई ज्यादा फीस की डिमांड कर रही हैं। और वो इस मांग को सही भी बता रही हैं।दरअसल कंगना ने अपनी अगली फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपये की डिमांड की है। इस डिमांड के साथ हीं कंगना बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गईं हैं। इससे पहले दीपिका एक फिल्म के लिए 8 से 9 करोड़ रूपये लेती थी और प्रियंका चोपड़ा 7 से 8 करोड़ रूपये लेती थी। लेकिन अब कंगना इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल कंगना का लक आजकल काफी साथ दे रहा है। अभी हाल में रिलीज हुई फिल्म तनु वेड्स मनु रिटन्र्स ने कंगना की कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिली। इस फिल्म में कंगना ने डबल रोल निभाए थे। इस फिल्म की कामयाबी के बाद कंगना के भाव भी बढ़ गए। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भुगतान की जाने वाली अभिनेत्री बनने के बारे में पूछे जाने पर कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि जिस तरह की भूमिकाएं और फिल्में मैं करती हूं, उसमें मुझे एक पूरा साल लग जाता है। मेरा मानना है कि यह बिल्कुल ठीक है।