बॉलीवुड एक्टर,एक्ट्रेस जिनकी कम उम्र में हुई मौत

August 19, 2015 | 04:01 PM | 8 Views
Bollywood_actor_actress_whose_early_death_niharonline

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनकी मौत कम उम्र में हो गई।कुछ ने सफलता की उंचाईयों को छूआ तो किसी ने इसी उम्र में अपने करियर की शुरूआत की थी। हम आपको ऐसे हीं फिल्मी हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

दिव्‍या भारती
अपने जमाने में मशहूर रहीं दिव्या भारती को बेहतरीन कलाकार माना जाता था।दिव्या भारती ने अपने किरयर की शुरूआत साउथ की फिल्मों से की।बाद में बॉलीवुड में दिव्या ने दीवाना, शोला और शबनम, बलवान जैसी कई फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट रहीं।दिव्‍या का फिल्मी कॅरियर अभी कामयाबी के शिखर पर पहुंचा हीं था कि 5 अप्रैल 1993 को मुंबई में वारसोवा स्थित तुलसी अपॉर्टमेंट के 5 वें फ्लोर से गिरकर उनकी मौत हुई थी। आज भी उनकी मौत रहस्‍य बनी हुई है। इस समय वह महज 19 साल की थी।
मीना कुमारी
मीना कुमारी को शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए नहीं जानता हो। मीना कुमारी ने बॉलीवुड में कई ट्रैजिक रोल निभाए। मीना कुमारी ने अपने करियर की शुरूआत महज 7 साल की उम्र में किया। फिल्म पाकीजा के रिलीज होने के महज तीन हफ्ते बाद ही 31 मार्च 1972 को 39 साल की उम्र में लीवर सिरोसिस के कारण मीना कुमारी की मौत हो गई।
मधुबाला
खूबसूरती और कला के मामले में मधुबाला का मुकाबला शायद हीं कोई कर सकता है। मधुबाला की मौत की काफी कम उम्र में हो गई थी।जब उनकी मौत हुई थी उस वक्त वो महज 36 सल की थी। आज भी खूबसूरत और टैलेंटेड बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस का जिक्र हो, तो मधुबाला का नाम सबसे पहले लिया जाता है।मधुबाला ने 23 फरवरी 1969 में इन्‍होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
स्मिता पाटिल
स्मिता पाटिल अपने कला के साथ सादगी के लिए भी मशहूर थीं। वैसे स्मिता पाटिल को आर्ट फिल्मों के लिए ज्‍यादा जाना जाता है।इसके बावजूद इन्‍होंने कॉमर्शियल फिल्मों को भी बहुत कुछ दिया।स्मिता पाटिल बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं।निशांत, भूमिका,मंथन जैसी कई लेजेंड्री फिल्में इनमें प्रमुख रहीं। अच्‍छा खासा नाम कमाने के बाद 31 साल की कम उम्र में ही स्मिता की मृत्‍यु हो गई।
जिया खान
बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जिया खान की मौत भी महज 25 साल की उम्र में हो गई। 2013 में जिया ने खुद अपनी जीवन की लीला समाप्त कर ली। जिया ने 2007 में विवादास्‍पद फिल्म निशब्‍द से अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरुआत की।इसके बाद जिया ने सुपरहिट फिल्म गजनी में आमिर खान के साथ काम किया। इन सबके बाद वह आखिरी बार 2010 की हिट कॉमेडी मूवी हाउसफुल में नजर आई।  
अमजद खान
अमजद खान को आज भी गब्‍बर के नाम से जाना जाता है। आज भी बात गब्‍बर की हो तो, आंखों के सामने अमजद खान और कानों में उनकी ही आवाज सुनाई देती है।इन्‍होंने हिंदी फिल्मों में निगेटिव रोल तो निभाए ही, साथ ही कई फिल्मों ट्रैजिक किरदार भी निभाए हैं।1992 में हृदय गति रुकने के कारण इनकी मृत्‍यु हो गई थी।उस समय वह सिर्फ 51 साल के थे।   

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय