बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।फिल्म All is well का मोशन पिक्चर लॉन्च होने के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है।डायरेक्टर उमेश शुक्ला की अपकमिंक फिल्म ऑल इज वेल में अभिषेक बच्चन के साथ साउथ एक्ट्रेस असिन नजर आएंगी। फैमिली रोड ट्रीप पर आधारित इस फिल्म में ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार, श्याम बजाज और वरूण बजाज कर रहे हैं।फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होगी।पहले इस फिल्म में सुप्रीया की जगह एक्ट्रेस और केंद्र सरकार में मंत्री स्मृति इरानी को लिया गया था लेकिन आधी फिल्म शूट करने के बाद उन्होंने वक्त न होने के चलते फिल्म बीच में ही छोड़ दी।इसके बाद मुंबई और नासिक में पूरी स्टार कास्ट के साथ फिल्म को दोबारा शूट किया गया।इस फिल्म में ऋषि और अभिषेक पहली बार बाप-बेटे के रोल्स में नजर आएंगी।सुप्रीया अभिषेक की मां के रोल में हैं जबकि असीन अभिषेक के ऑपोजिट हैं।ओएमजी! ओह माई गॉड के बाद उमेश शुक्ला की ये दूसरी निर्देशित फिल्म है।