देखिए!कितनी बदल गई है आपकी दामिनी

July 01, 2015 | 04:33 PM | 2 Views
rishi_kapoor_and_minakshi_niharonline

अपने जमाने की मशहूर और खूबसूरत बॉलीवुड की दामिनी यानि मीनाक्षी शेषाद्रि को कई सालों से उनके चाहने वाले दर्शकों ने नहीं देखा है। लेकिन अभिनेता ऋषि कपूर ने मीनाक्षी की एक फोटो शेयर की है।इस फोटो को शेयर करते हुए ऋषि कपूर का कहना है कि वह वर्षो बाद मिली दामिनी यानि अपनी सह-अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि को पहचान नहीं पाए।62 वर्षीय ऋषि ने ट्विटर पर मीनाक्षी की एक तस्वीर साझा की और अपने प्रशंसकों से उन्हें पहचानने की कोशिश करने के लिए कहा।ऋषि ने ट्वीट में लिखा कि कोई अंदाजा यह कौन है? मैं एक पल के लिए तो उन्हें पहचान ही नहीं पाया। क्या सुखद आश्चर्य है।30 मिनट में नाम बताएं।मैं कोई संकेत नहीं देने वाला।जिसके बाद जवाब में उन्होंने लिखा कि 99 फीसदी लोगों ने सही पहचाना।मीनाक्षी जब कभी मुंबई में होती हैं तो हमेशा की तरह हमें बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से मिलती हैं।खूबसूरत लग रही हैं।उन्होंने अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों को मीनाक्षी के ठिकाने के बारे में बताया कि दामिनी, एम.एस.(मीनाक्षी शेषाद्रि) अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों-एक बेटा एक बेटी के साथ अमेरिका के डलास शहर में रहती हैं।रिश्तेदारों से मिल रही हैं।अच्छी भूमिका मिले तो फिल्म में काम कर सकती हैं।मीनाक्षी एक लंबे अंतराल के बाद पिछले सप्ताह मुंबई में एक कार्यक्रम में देखी गईं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय