अनिल कपूर और जॉन की अभिनीति अपकमिंग फिल्म वेलकम बैक 4 सितम्बर को रिलीज हो रही है।इस बात की जानकारी खुद अनिल कपूर और जॉन ने दी है।जॉन ने कहा कि 4 सितम्बर को हम सिनेमाघरों में आ रहे हैं जबकि अनिल ने भी इसी तरह का ट्वीट कर दी।जॉन ने ट्विटर पर लिखा, "'Welcome Back' releases 4th September! Watch this space for more. @ErosNow,". वहीं, अनिल कपूर ने भी ट्वीट किया है, "We're all set to tickle your funny bones on the 4th of Sept. Get set for hilarity with #WelcomeBack @ErosNow.".वेलकम बैक अक्षय-अनिल की फिल्म वैलकम का सीक्वल है।फिल्म दो डॉन भाईयों की कहानी थी।फिल्म वेलकम साल 2008 में रिलीज हुई थी जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने भी काम किया था।हालांकि इस बार अक्षय की जगह जॉन और कैटरीना की जगह श्रुति हासन को लिया गया है।फिल्म में नाना पाटेकर और परेश रावल भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।वैसे वेलकम ने दर्शकों का काफी मनारंजन किया था।अब वैलकम बैक दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाएगी यह तो 4 सितम्बर को ही पता चलेगा।