फिल्म बजरंगी भाईजान के टाइटल पर विवाद

July 01, 2015 | 02:00 PM | 1 Views
bajrangi_bhaijaan_niharonline

सलमान खान की चर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है।फिल्म के टाइटिल और इसमें दिखाए गए कुछ दृश्यों को लेकर हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले कुछ लोगों को आपत्ति है।चित्रकूट के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह प्रधान ने अधिवक्ता जगदीश सिंह बुंदेला के मार्फत फिल्म की निर्माता कंपनी जयश्री प्रोडक्शन, निर्देशक कबीर खान, कलाकार सलमान खान आदि को लीगल नोटिस भेजकर फिल्म का टाइटिल बदलने और कुछ दृश्यों को हटाने की मांग की है।नोटिस में कहा गया है कि बजरंगबली हिंदुओं के देवता हैं, उनको बजरंगी भी कहा जाता है।उनके नाम के साथ भाईजान शब्द जोड़कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।फिल्म के एक दृश्य में सह कलाकार हनुमान जी जैसा मुखौटा लगाकर डांस करते हैं, यह दृश्य भी धार्मिकता का उपहास उड़ाने वाला और आपत्तिजनक है।ऐसा सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है।फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है।इसके दृश्यों और टाइटिल को न बदलने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय