फिल्म मोहल्ला अस्सी की रिलीज पर कोर्ट ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है।पहले ये फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होनी थी।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हीं फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया था जिसमें महिलाओं को अश्लील बातें करते हुए दिखाया गया है साथ हीं भगवान शंकर का रूप धारण किए कलाकार को गाली देते हुए दिखाया गया है।जिस वजह से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने ये आदेश दिया है।सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सिविल जज किशोर कुमार ने दिल्ली के गुलशन कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश सुनाया।अदालत ने कहा कि पहली नजर में यह जाहिर होता है कि जब तक धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सीन्स और डायलॉग्स हटा नहीं दिए जाते तब तक मूवी को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए।अदालत ने याचिकाकर्ता की मांग मंजूर करते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी), प्रोडक्शन कंपनी क्रॉसवर्ल्ड एंटररटेनमेंट प्रा. लि. और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी व अन्य को फिलहाल फिल्म रिलीज करने से रोक दिया।इन सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर 13 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश भी दिया गया है ताकि फिल्म से जुड़े विवादित मुद्दों को सुलझाया जा सके।आदेश में अदालत ने कहा कि उन्होंने याचिका के साथ रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को देखा जिससे जाहिर है कि फिल्म वाराणसी में अस्सी घाट के आसपास के माहौल पर आधारित है।ट्रेलर में सभी कैरेक्टर्स अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखे।एक सीन में भगवान शिव की वेशभूषा में एक कैरेक्टर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है, भगवान के मेकओवर में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल वाकई चोट पहुंचाने वाला है।