बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। इन फिल्मों को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी जीवनी पर आधारित फिल्म का निर्माण नहीं चाहते हैं।अमिताभ ने कहा कि मुझ पर बनी फिल्म निश्चित रूप से फ्लॉप होगी और सबसे पहले मैं खुद पर फिल्म पसंद नहीं करूंगा और मैं यह नहीं कह सकता कि कौन-सा अभिनेता इसे कर सकता है।अमिताभ ने कहा कि वह अपने पिता पर हरिवंश राय बच्चन पर बनने वाली बायोपिक का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, मेरे पिता के जीवन पर जो भी फिल्म बनाना चाहते हैं वे उन्हें मना नहीं करेंगे।
हिन्दी सिनेमा में जानी मानी हस्तियों के ऊपर फिल्म बनाने के चलन को देखते हुए जब अमिताभ से उन पर फिल्म बनाने के विचार के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे ऊपर फिल्म बननी चाहिए। मैं उस चलन (जीविका) में नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझमें वह क्षमता है। यह एक फ्लॉप होगी।‘शोले’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि अगर कोई उनके पिता लेखक और कवि हरिवंश राय बच्चन पर फिल्म बनाता है तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगेगा।
उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनाता है तो ठीक है। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि मैं उन पर फिल्म बनाऊंगा।अभिताभ से जब पूछा गया कि आज फिल्म जगत में कौन उनकी जगह ले सकता है तो उन्होंने कहा कि किसी एक का नाम लेना नाइंसाफी होगी। उन्होंने कहा कि मैं दिलीप कुमार, वहीदा रहमान से प्रेरित होता हूं। आज के युवा सलमान, शाहरुख, आमिर, रणबीर, रितिक रोशन से प्रेरित होते हैं।