दीपिका ने लॉन्च किया NGO, डिप्रेशन की हुईं थी शिकार

October 12, 2015 | 01:54 PM | 3 Views
deepika_padukone_launches_ngo_niharonline

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के मौके पर एक एनजीओ का उद्घाटन किया। इस एनजीओ का नाम ‘लिव लव लाफ‘ है।दीपिका ने बताया कि वह खुद भी मानसिक अवसाद के दौर से गुजर चुकी हैं। ऐसे में उन्‍होंने लोगों को सलाह दी कि किसी को भी मानसिक रोग से घृणा नहीं करनी चाहिए। इसके बजाए सभी को मानसिक स्‍वास्‍थ के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि मौजूदा समय में लगभग सभी लोग तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं।उन्‍होंने कहा कि लोगों को हमेशा इस बात को याद में रखना चाहिए कि जीना, प्यार करना और हंसना जीवन और अच्‍छे स्‍वास्‍थ के लिए बेहद जरूरी है। यही जिंदगी है और इसको अच्‍छे से जीना सभी का अधिकार और कर्तव्‍य दोनों है।इस शुरुआत के साथ उन्‍होंने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति लोगों के जागरूक होने पर बल दिया।दीपिका हिंदी सिनेमा में पहली एक्ट्रेस और प्रमुख सेलेब्रिटी रही हैं जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में माना कि वे डिप्रेशन का शिकार रही हैं।

इस दौरान मौजूद दीपिका की मां ने उनके अवसाद के दिनों से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया।यहां मौजूद दीपिका की मां ने बताया कि जिस समय दीपिका को मानसिक अवसाद हुआ था, उस समय उसके लक्षणों को देख उन्‍होंने सोचा कि यह शायद प्रेम प्रसंग के कारण है, लेकिन माजरा कुछ और ही था। बाद में उनको मालूम पड़ा कि उनके इस अवसाद का कारण उनका मानसिक और शारीरिक तनाव था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय