ये हैं ‘बिग बॉस‘ सीजन-9 के प्रतिभागी

October 12, 2015 | 11:40 AM | 5 Views
bigg_boss_9_contestants_names_niharonline

‘बिग बॉस‘ सीजन-9 की शुरूआत रविवार को हो गई। ‘बिग बॉस‘ के आलीशान घर में 14 प्रतिभागी लगभग तीन महीनों के लिए बंद हो गए। ये 14 प्रतिभागी चैबिसों घंटे 84 कैमरों की निगरानी में रहेंगे। हम आपको बताएंगे उन प्रतिभागियों के बारे में जो ‘बिग बॉस‘ सीजन-9 में शामिल हुए हैं।

रुपल त्यागी
जीटीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के‘ से मशहूर रुपल त्यागी इस शो का हिस्सा हैं। हाल ही में डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा रीलोडेड‘ में दिखी थीं। ‘सपने सुहाने लड़कपन के‘ में गुंजन का मशहूर किरदार निभाया था।

दिगांगना बनर्जी
पॉपुलर टीवी शो ‘वीर की अरदास वीरा‘ में वीरा सम्पूर्ण सिंह का किरदार करने वाली दिगांगना भी ‘बिग बॉस‘ के 14 प्रतिभागियों में से एक है। ‘बिग बॉस‘ के घर में एंट्री करने वाली दिगांगना बनर्जी अब तक की सबसे यंग कंटेस्टेंट हैं। दिगांगना अभी सिर्फ 17 साल की हैं।

रिमी सेन
बॉलीवुड हिरोइन रिमा सेन को भी इस शो का हिस्सा गनाया गया है। इस बार रिमी सेन, जिन्होंने ‘हंगामा‘ और ‘धूम‘ जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर काफी छोटा रहा।

मंदाना करीमी
फिल्म ‘भाग जॉनी’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ईरानी बाला मंदाना करीमी भी इस शो में शामिल हुई हैं। मंदाना बाला जी टेलीफिल्म्स की अगली फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं हम‘ में भी नजर आएंगी।

अंकित गेरा
रुपल त्यागी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और ‘सपने सुहाने लड़कपन के‘ के फेम अंकित गेरा भी ‘बिग बॉस‘ में  दिखेंगे। रूपल ने ऑन रिकॉर्ड दावा किया था कि अगर अंकित ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वो उन्हें चांटा जड़ देंगी। अब अंकित और रुपल दोनों ही घर के अंदर हैं, क्या अब दर्शकों को ये थप्पड़ देखने को मिलेगा?  ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

रोशेल राव
भारतीय मॉडल और एंकर रोशेल राव को तीन साल पहले फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल के खिताब से नवाजा जा चुका है। आईपीएल और श्खतरों के खिलाड़ीश् में एंकरिंग असाइनमेंट के बाद और रोशेल अब ‘बिग बॉस‘ में दिखेंगी।

अमन वर्मा
‘खुल जा सिम सिम‘ से लेकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ जैसे सीरियल में काम कर चुके  अमन वर्मा भी इस शो में हैं। उन्हें कई बार ‘बिग बॉस‘ का ऑफर मिला है लेकिन अमन ने इस साल आखिरकार शो में एंट्री के लिए हामी भरी है।

प्रिंस नरुला
‘रोडीज-2‘ में अपने पॉपुलर स्टंट की वजह से कैश प्राइज और खिताब जीतने वाले प्रिंस नरुला काफी फ्यूरिस हैं और शॉट टेम्पर्ड भी। प्रिंस शायद अपने जल्दी गुस्सा आने की वजह से ‘बिग बॉस‘ को भरपूर मसाला दे सकते हैं।

अरविंद वागेड़ा
गुजराती गायक अरविंद वागेड़ा को अपने फ्यूजन संगीत और गरबा, डांडिया जैसे पर्व पर शानदार संगीत के लिए जाना जाता है. निश्चित तौर पर बिग बॉस उनके लिए अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने और एक नई पहचान दिलाने में मददगार होगा।

युविका
शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम‘ में शाहरुख की नकली हीरोइन का किरदार करने वाली युविका चैधरी जो फिल्म में बिंदू की बेटी का किरदार निभाया था वो भी इस साल ‘बिग बॉस‘ में ग्लैमर का तड़का निभाने को तैयार हैं। उनके बॉलीवुड करियर को तो उड़ान नहीं मिली पर शायद ‘बिग बॉस‘ उनको कुछ फुटेज दे सकता है।

विकास भल्ला
वहीं कई सीरियल्स व फिल्मों में दिख चुके विकास भल्ला भी बिग बॉस में प्रतिभागी हैं। भल्ला ‘जस्सी जैसी कोई नहीं‘ करिश्मा और तुम बिन जाऊं कहां जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं।हॉट और डैशिंग विकास भल्ला इस बार ‘बिग बॉस‘ के घर में युविका के साथ हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय