जल्द हीं शादी करने वाली हैं असिन

August 10, 2015 | 05:56 PM | 1 Views
rahul_asin_niharonline

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन बहुत जल्द ही शादी करने वाली है।सूत्रों के मुताबिक असिन माइक्रोमैक्स कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी करेंगी। बताया जा रहा है कि असिन जल्द ही अरबपति राहुल शर्मा से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अरबपति राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के फाउंडर हैं। असिन ने कहा कि मैं अपने सारे प्रोफेशनल कमिटमेंट जल्द से जल्द खत्म कर रही हूं जिससे अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान दे सकूं। वैसे भी मैंने 2 साल पहले ही नए प्रोजेक्ट साइन करना बंद कर दिया था।बॉलीवुड में फिल्म गजिनी से पहचान बनाने वाली असिन जिस तरह इस फिल्म में टेलिकॉम उद्योगपति संजय सिंघानिया (आमिर खान) से मिलती हैं, उन्हें क्या पता था की सात साल बाद असल जिंदगी में भी उनकी मुलाकात अरबपति राहुल शर्मा से होने वाली है जो माइक्रोमैक्स ब्रांड के मालिक है।असिन और राहुल शर्मा के बीच इस रिलेशनशिप का कर्ता-धर्ता एक्टर अक्षय कुमार को माना जा रहा है जो राहुल शर्मा के अच्छे दोस्त हैं। अक्षय माइक्रोमैक्स का प्रमोशन भी कर चुके हैं। असिन जल्द ही एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ऑल इज वेल में नजर आएंगी।हालांकि शादी की तारीखों का पता नहीं चल पाया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय