बॉलीवुड इन दिनों बायोपिक बनाने का ट्रेंड जोरों-शोरो पर है। अभी हाल हीं में मैरी कॉम की बायोपिक को पर्दे पर दिखाया गया था। इस फिल्म में प्रिंयका चोपड़ा ने मैरी की भूमिका निभाई थी। वहीं इससे पहले मिल्खा सिंह पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग भी आई थी। अब महावीर फोगट पर बन रही बायोपिक दंगल भी कुछ महीने में आने वाली है साथ ही क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी पर भी बायोपिक बन रही है जिसमें धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभाएंगे। इसी बीच ये खबर भी आ रही है कि कुछ समय बाद शिव सेना के संस्थापक स्वर्गीय बाल साहेब ठाकरे पर भी बायोपिक बनने जा रही है। जिसका निर्माण उनकी बहू बॉलीवुड प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे अपने बेटे राहुल के साथ मिलकर ये बायोपिक बनाने की योजना बना रही हैं। इस बायोपिक का नाम होगा साहेब।इस बायोपिक को प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे, संदीप सिंह, उमंग कुमार और राशिद सईद मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इसका निर्देशन राहुल ठाकरे करेंगे।
संदीप सिंह ने इस बातचीत का सर्मथन करते हुए कहा है कि हां, हम बाला साहेब ठाकरे पर बायोपिक बनाने की योजना बना रहे हैं। बाला साहेब ठाकरे पर फिल्म बनाना काफी चुनौतीपूर्ण साबित होगा।प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे का कहना हैं कि साहेब 20 जनवरी, 2017 में बाला साहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर रिलीज होनी चाहिए। हालांकि इस फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं कि गई है। उनका कहना है कि बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभाने के लिए किसी दमदार कलाकार का होना ही आवश्यक है वे इस किरदार के लिए किसी दमदार कलाकार को ही साइन किया जाएगा।बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म आई थी सरकार। इस फिल्म के निर्देशिक राम गोपाल थे। राम गोपाल की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार साहेब ठाकरे से प्रेरित बताया जा रहा था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का अवतार भी बाला साहेब जैसा ही दिया गया था। सरकार को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसलिए अब यह भी हो सकता है कि साहेब मे अमिताभ बच्चन बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में भी ही उनका किरदार निभाते नजर आ सकते है।