शिल्पा ने बनवाया अपना पहला टैटू

August 18, 2015 | 03:56 PM | 4 Views
shilpa_shetty_tattoo_niharonline

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्ट्रेस और एक्टर है जिन्हे टैटू बनवाना पसंद है। फिल्मी हस्तियों में दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और मलाइका अरोड़ा खान ने पहले से हीं अपने शरीर पर टैटू बनवा रखा है। अब इसी जमात में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी शामिल हो गई हैं। शिल्पा ने अपनी बाईं कलाई पर स्वास्तिक का टैटू बनवाया है।अभिनेत्री शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक चित्रकार उनकी कलाई पर टैटू बना रहा है और वह मुस्कुरा रही हैं। शिल्पा ने तस्वीर के साथ लिखा है स्वास्तिक का मेरा पहला टैटू। टैटू बनवाने के बाद शिल्पा काफी खुश हैं। शिल्पा कहती है कि यह मेरा पहला टैटू है।मेरे लिए स्वास्तिक का मतलब वह एक आत्मविश्वास जगाता है।स्वास्तिक शांति लाता है साथ हीं बुराई और नकारात्मकता से दूर रखता है।इसलिए मुझे यह स्वास्तिक चाहिए था।शिल्‍पा आज एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक बिजनेस वुमन के तौर पर जानी जाती है।उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी।उन्‍होंने शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्‍म बाजीगर से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था।इसके बाद कई फिल्मों में काम किया जो सफल रहीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय