अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ब्रदर्स ने भारत में अपने शुरुआती सप्ताह के अंत में 52.08 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। एक बयान में कहा गया कि इस मारधाड़ से भरपूर पारिवारिक फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 15.45 करोड़ रुपए कमाए। करण मल्होत्रा निर्देशित ब्रदर्स में अक्षय सह-अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करते दिखते हैं।धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ भी हैं। अभिनेता ऋतिक रोशन, सोनाक्षी सिन्हा और अरशद वारसी जैसी सिनेमा हस्तियों ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे जबर्दस्त,सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म और भावनात्मक पारिवारिक फिल्म बताया है।वहीं फिल्म की कमाई से सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी खुश हैं।सिद्धार्थ मुंबई में एक सिनेमाघर में ब्रदर्स को लेकर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, कमाई इस बात का संकेत है कि लोग आपकी फिल्म देख रहे हैं और वे आपकी फिल्म देखना चाहते हैं। अगर फिल्म की कमाई में इजाफा होता है, तो इससे कलाकारों को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।आपको बता दें कि सिद्धार्थ की पिछले साल की फिल्म एक विलेन ने भी रिलीज वाले दिन ही 16.72 करोड़ रुपये की जबर्दस्त कमाई की थी।