जिम में वर्कआउट करना चाहती हैं शाहिद की पत्नी मीरा

August 18, 2015 | 12:01 PM | 2 Views
shahid_kapoor_mira_rajput_niharonline

एक्टर शाहिद कपूर से शादी होने के बाद उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी अब किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। उनके बारे में एक दिलचस्प बात बता चली है। दरअसल वो भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सर्तक हैं और इसीलिए उन्होंने एक सेलेब्रिटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर भी हायर किया है। अब मीरा राजपूत उस जिम में वर्कआउट करना चाहती हैं जहां दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी लीडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जाती हैं। अब स्टार वाइफ होने का कुछ तो असर तो दिखना चाहिए। वैसे फिटनेस के मामले में शाहिद कपूर का कोई मुकाबला नहीं है। उन जैसी स्लिम फिट बॉडी पाने की चाह किसमें नहीं होगी। खैर, अब पति-पत्नी दोनों एक साथ जिम में पसीना बहाते नजर आ सकते हैं। इसके साथ अगर मीरा राजपूत छोटे या बड़े पर्दे पर भी नजर आ जाएं तो ज्यादा चैंकने की जरूरत नहीं होगी।आपको बता दें कि शादी के दो दिन बाद हीं दोनों को जिम से आते हुए देखा गया था। वैसे मीरा को फिलहाल ज्यादा वर्क आउट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो अभी खुद स्लिम हैं लेकिन अगर उनका मूड है तो भला इसमें कोई बुराई भी नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय