अमेरिका में रवीना के साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी

August 17, 2015 | 05:43 PM | 2 Views
Raveena_Tandon_niharonline

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ अमेरिका के शहर लॉस एंजिलिस में छेड़छाड़ की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान रवीना छेड़छाड़ और अभद्रता का शिकार हुई।अपने साथ हुई छेड़छाड की जानकारी खुद रवीना ने ट्वीट करके दी।रवीना ने ट्वीट किया कि एलए (लॉस एंजिलिस) में इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन के दौरान दो अच्छे दिन बीते।दुख है कि यह खराब तरीके से खत्म हुआ।सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक नशे धुत एक व्यक्ति स्टेज पर चढ़ गया और बदतमीजी शुरू कर दी।रवीना ने बताया कि नीरज अग्निहोत्री नाम के उस शख्स ने उनपर भद्दे कमेंट्स भी किए। रवीना लिखती ने लिखा कि अफसोस है कि उस वक्त सभी सिक्युरिटी गार्ड्स नीचे थे। उसे तुरंत स्टेज से नहीं उतारा जा सका।ऐसा करने वाला व्यक्ति ऑर्गनाइजर्स में से एक था।वह इसलिए नाराज था कि उसके बच्चे कार में मेरे साथ नहीं आ सके। सिक्युरिटी और प्रोटोकॉल की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। अमेरिका जैसे देश में इस तरह की घटना से आहत रवीना ने एक और ट्वीट करके बताया कि प्रोग्राम में यह समस्या होती है कि आप सबको खुश नहीं कर सकते।जो लोग आपसे नहीं मिल पाते, वे खुद को बेइज्जत महसूस कर आपसे बदला ले सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय