अपकमिंग फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज होने से पहले हीं विवादों में है।फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन आया है।उनका कहना है कि विरोध करने वालों को पहले फिल्म देखना चाहिए।वे एक मैगजीन का कवर की लॉन्चिंग के दौरान बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि फिल्म का विरोध करने वालों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे बिना फिल्म देखे इस पर रिएक्शन न दें।सलमान और मैं फैमिली फ्रेंड हैं।जब मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी तो वे (विरोधी) कैसे इसे देखने का दावा कर सकते हैं।शत्रुघ्न ने कहा कि कमर्शियल होने के साथ-साथ अच्छा संदेश भी देती है।मेरा मानना है कि आज के समय के हिसाब से फिल्म काफी सेक्युलर है।यह समाज को जोड़ती है और लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।विरोध करने वालों से मेरी अपील है कि हमें एक चांस दें। यदि इसमें कुछ भी विवादास्पद होता तो सेंसर बोर्ड, जो कि गवर्नमेंट की बॉडी है है, कभी इसे रिलीज की अनुमति नहीं देता।शत्रुघ्न की मानें तो विरोध करने वाले तो ऐसी फिल्मों को भी नहीं छोड़ते, जो नेशनल अवॉर्ड्स जीतती हैं।वे बोले, भीड़तंत्र को लोकतंत्र से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है।